नैनीताल: खाई में गिरी पर्यटकों की कार, हादसे में आठ लोग चोटिल

 

नैनीताल: मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर नैनीताल की ओर आ रही पर्यटकों की इन्नोवा कार लगभग 40 मीटर गहरी खाई में चली गयी। हादसे में आठ लोग घायल हो गए।
शनिवार को नैनीताल की ओर आ रही कार संख्या एच-आर-65ए-0585 ज्योलिकोट से ऊपर को नैनीताल आ रही अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलक नगर दिल्ली के हरदीप सिंह इन्नोवा टैक्सी संख्या एच आर 65 ए 0585 से पीतमपुरा दिल्ली के पर्यटकों को नैनीताल होते हुए कैंची धाम को लेकर जा रहे थे। ज्युलिकोट से ऊपर बल्दीयाखान के समीप पहुँचने पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हरदीप ने बताया कि उन्होंने वाहन को कंट्रोल करने की कोशिश की मगर वाहन असुंतलित होकर 40 मीटर गहरी खाई में पेड़ से टकराकर रुक गया। जिसमें पीतमपुरा निवासी आशा मल्होत्रा, अंकुश मल्होत्रा, अक्षय मल्होत्रा, एसके मल्होत्रा, विहा सपरा, वीरेंद्र सपरा, पालक सपरा व वाहन चालक हरदीप सिंह घायल हो गए। कार को खाई जाते देख दो युवकों ने घायलों की मदद की। साथ ही 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने रेस्क्यू कर बीडी पांडे अस्पताल में पहुँचाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *