नैनीताल। बीते एक वर्ष से पूरे देश में कृषि कानून के विरोध में किसान धरने पर बैठे हुए है। जिस पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सोमवार को भारत बंद करने घोषणा की थी। जिसका नैनीताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों को अपना समर्थन देते हुए केंद्र सरकार पुतला दहन किया।
नगर के मल्लीताल पंतपार्क पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून में भारत बंद को लेकर किसानों को अपना समर्थन देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।

इस दौरान पूर्व विधायक सरिता आर्य ने कहा कि जब तीन काले कानूनों की वजह से किसानों की किसानी पर काले बादल छा गए थे। जिसके विरोध में देश के अन्नदाता एक वर्ष से धरने पर बैठे हुए है। इस दौरान कई किसान शहीद भी हो चुके है। बावजूद इसके भी सरकार की नींद नही खुली है। कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में हमेशा खड़ी है।
साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा बीते दिन देहरादून में आयोजित महिला मोर्चा कार्यक्रम में राहुल गांधी के खिलाफ आप्पतिजनक टिप्पणी करने पर मल्लीताल कोतवाली में तहरीर सौपते हुए कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान रमेश पांडे,मुकेश जोशी मोंटू,भावना भट्ट, केके शर्मा, कैलाश अधिकारी,कमल जोशी
, नफीस अहमद,जुनैद,अंकित चन्द्रा, पवन जाटव,विमल चौधरी, प्रमोद कुमार,मनोज भट्ट, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।