नैनीताल। नैनीताल की प्रसिद्ध नैनीझील में पर्यटकों द्वारा मछलियों को ब्रेड व अन्य खाद्य सामग्री खिलाकर खुले आम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। मल्लीताल स्थित पंत पार्क में फड़ लगाने वाले नाबालिक बच्चे ब्रेड बेचकर नियमों का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं साथ ही पर्यटकों को ब्रेड बेचकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे है।

बता दें की नगर पालिका द्वारा नैनी झील में किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री मछलियों को डालने पर प्रतिबंध लगाया है और पकड़े जाने व्यक्तियों के खिलाफ 500 रुपए के चालान का भी प्रवधान है। लेकिन इसके बावजूद भी आए दिन पर्यटकों व दुकानदारों द्वारा ब्रेड खरीदी व बेची जाती हैं और साथ ही खुले आम मछलियों को खिलाई भी जाती हैं।
नगर पालिका द्वारा ऐसे लोगो पर निगरानी रखने के लिए कर्मचारियों की कमेटी भी बनाई गई हैं। लेकिन वह कमेटी भी नाम मात्र रह गई है। कमेटी द्वारा न तो झील के चारों ओर निरीक्षण किया जाता हैं और न ही कभी नजर आती है।
शहर में नगर पालिका की कार्यप्रणाली हमेशा से ही विवादों में रही है उसके बावजूद भी संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है। प्रचार प्रसार कम होने के कारण पर्यटको को भी इस बात की जानकारी कम है।जिसकी वजह से पर्यटक नैनी झील में मछलियों को खाद्य सामग्री ब्रेड डालते हैं।