नैनीताल। डीएसबी परिसर के केपी छात्रावास की तलहटी से भूस्खलन होने से केपी छात्रावास पर भारी खतरा मंडराने लगा है। लगातार भूस्खलन होने से अब छात्रावास की नींव तक में दरार आ चुकी है। जिससे छात्रवास पर दिन प्रतिदिन खतरा बढ़ता जा रहा है। हालांकि बढ़ते खतरे को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा अस्थाई ट्रीटमेंट कार्य को तेजी से किया जा रहा है।

बता दें की बीते माह नैनीताल की ठंडी सड़क पर पाषाण देवी मंदिर के समीप डीएसबी परिसर की तलहटी से पर भूस्खलन होने के कारण भारी मात्रा में मलवा नैनीझील पर समा गया था। जिसका जिलाधिकारी धिराज सिंह गर्ब्याल के आदेशानुसार 8.31 की लागत से अस्थाई ट्रीटमेंट जारी था लेकिन बीते सप्ताह मूसलाधार बारिश के चलते पानी के तेज बहाव के कारण जियो बैग की दीवार भरभराकर ढह गई थी। जिसके चलते अब दरार छात्रावास की नींव तक पहुँच गई है जिससे भवन में मंडरा रहा खतरा और अधिक बढ़ गया है।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्र उप्रेती ने बताया कि मूसलाधार बारिश व तेज पानी के बहाव के चलते बीते सप्ताह जियो बैग की दीवार भरभराकर ढह गई थी। जिसका अस्थाई ट्रीटमेंट दोबारा शुरू कर दो दो फीट की दूरी पर तीन इंच मोटे पाइप हैमर द्वारा जमीन के अंदर डाले जा रहें है। जिससे भूस्खलन को रोका जा सकें।