नैनीताल। जिला अस्पताल बीडी पांडे के चिकित्सकों ने छह माह में एक हजार से अधिक जटिल रोगों के मरीजों के किए सफल ऑपरेशन
बतादें कि नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों के लोग एकमात्र जिला अस्पताल बीडी पांडे पर निर्भर रहते है। और अपने हर छोटे से लेकर बड़े इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुचते है। जहा पर बीडी पांडे अस्पताल के चिकित्सको द्वारा मरीजों को बेहतर उपचार देने के साथ ही सफल ऑपरेशन भी किए जाते है। बीते मार्च से अगस्त माह तक छह माह में बीडी पांडे अस्पताल में कुल 1141 मरीजों के ऑपरेशन किये गए हैं। जिसमें 517 मेजर व 624 माइनर ऑपरेशन शामिल हैं।
जिसमें जनरल पेट से सम्बंधित 198 मेजर व 176 माइनर ऑपरेशन, हद्दी के 112 मेजर व 59 माइनर ऑपरेशन, ईएनटी के 57 मेजर व 339 माइनर ऑपरेशन व आंख में मोतियाबिंद के 150 मेजर व 50 माइनर सफल ऑपरेशन किए गए हैं। इसके अलावा दूरबीन विधि से पथरी का एक सफल ऑपरेशन भी किया गया है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज को इलाज देने की कोशिश की जाती है। बताया कि अस्पताल में बीते छह माह में 100 प्रतिशत सफल ऑपरेशन किये गए हैं। बताया कि अब अस्पताल में दूरबीन विधि से भी ऑपरेशन शुरू कर दिए गए हैं। मरीज अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं।