रामनगर : पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 व 376 के तहत मुकदमा हुआ दर्ज।
पुलिस जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे एक युवती ने रामनगर थाने में पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया की उसके साथ चार युवकों ने सामूहिक रूप से जबरन दुष्कर्म किया है। जबकि पहले भी इन युवकों द्वारा युवती का पीछा किया जा रहा था।
जिस पर पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर रेलवे पड़ाव निवासी शिवराज सिंह बिष्ट, रेलवे पड़ाव भवानीगंज निवासी ऋतिक वर्मा, पैंठपड़ाव निवासी बालम सिंह व ग्राम टेड़ा निवासी गौरव रावत के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 व 376 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर। तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।