नैनीताल: जिले में मुफ्त जांच योजना के तहत 40 दिनों में 10220 मरीजों ने कराई मुफ्त स्वास्थ्य जांच

नैनीताल: प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में चलाई जा रही मुफ्त जांच योजना का ज़िले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीज लाभ उठा रहें है। साथ ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा भी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुफ्त जांच योजना की जानकारी लोगों को दी जा रही है। जिसके चलते जिले में अब तक 40 दिनों में 3078 मरीजों ने इस योजना का लाभ उठाया है।

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 17 अगस्त को प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 207 प्रकार की मुफ्त पैथोलॉजी जांच योजना का शुभारंभ किया गया था। जिस पर जिले के बीडी पांडे अस्पताल, बेस अस्पताल हल्द्वानी, महिला अस्पताल हल्द्वानी, कोटाबाग अस्पताल, कालाढूंगी अस्पताल, भीमताल सामुदायिक केंद्र, भवाली समुदायिक केंद्र व रामनगर अस्पताल में आने वाले मरीज मुफ्त जांच करवाकर इस योजना का भरपूर लाभ उठा रहें है। जिसके चलते अब मरीजो को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है।

सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त स्वास्थ्य जांच योजना का शुभारंभ किया था जिसके तहत नैनीताल जिले के अस्पतालों में भी मुफ्त जांच केंद्र खोल दिए गए थे और इस योजना का मरीज लगातार लाभ उठा रहें है। बताया कि 18 अगस्त से अब तक नैनीताल ज़िले में 3078 मरीज अपनी 10220 पैथोलॉजी जांच करा चुके है। बताया कि हर दिन मरीज जांच के लिए केंद्र में पहुँच रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *