नैनीताल। दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुँचे पर्यटकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से नगर में हड़कंप मच गया। सैलानियों की रिपोर्ट दिल्ली में पॉजिटिव आई थी जिसके बावजूद भी वह घूमने नैनीताल आ पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली से पांच पर्यटक नैनीताल घूमने आए थे। पर्यटकों ने दिल्ली में कोविड जांच करवाई थी लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही वह नैनीताल घूमने पहुँच गए। वहीं रविवार को पर्यटकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सोमवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नैनीताल स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमित पर्यटकों की नैनीताल में होने की सूचना दी। साथ ही बताया कि पर्यटकों ने कोविड जांच के दौरान जो नम्बर दिया था उस नम्बर से भी पर्यटकों से सम्पर्क नही हो पाया। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल पुलिस से सम्पर्क कर सूचना दे दी है। जिसके बाद पुलिस पर्यटकों की तलाशी में जुट गई है। लेकिन अब तक संक्रमित पर्यटकों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि वीकेंड में दो दिन नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। जिसके चलते नैनीताल के सभी पर्यटन स्थल पैक हो चुके थे। ऐसे में कोरोना संक्रमित पर्यटकों से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि कोरोना संक्रमित पर्यटकों की दो दिनों से तलाश की जा रही है लेकिन अब तक कोई सूचना नही मिल पाई है।