नैनीताल। सरोवर नगरी में 65वा दुर्गा पूजा महोत्सव
का आगाज़ होने जा रहा है।कमेटी के उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल ने बताया कि नैना देवी मंदिर प्रांगण मे 11 से 15 अक्टूबर तक महोत्सव आयोजित किया जायेगा। सभी श्रद्धालुओं के लिए सोमवार 11 अक्टूबर को कलश यात्रा षष्टी पूजा तथा आमंत्रण अधिवास, व संध्या आरती मंगलवार को पत्रिका बिछाने एवं सप्तमी पुष्पांजलि सुंदर कांड पाठ, देवी भोग, संध्या आरती ,अर्धरात्रि पूजा का आयोजन रहेगा।
बुधवार को महाष्टमी पूजा समापन , पुष्पांजलि, देवी भोग, संध्या आरती, संधि पूजा समापन
गरुवार को महा नवमी पूजा सम्पन्न, पुष्पांजलि, हवन यज्ञ, कन्या पूजन, संध्या आरती। शुक्रवार दशमी को महादशमी पूजा समापन, दर्पण विसर्जन व देवी वरण, नैनी झील में मूर्ति विसर्जन, शांति जल व विजया सम्मेलन।
अध्यक्ष चंदन कुमार दास, उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल, महासचिव नरदेव शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, केएस अधिकारी, तृप्ति गुहा मजूमदार, दिनेश भट्ट, शंकर गुहा, उमेश मिश्रा, शिवराज नेगी व पवन व्यास आदि मौजूद थे।