नैनीताल: विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर में पहली बार दीक्षारम्भ कार्यक्रम के तीसरे दिन एएन सिंह सभागार में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने छात्रों को उद्बोधन कर कहा कि जीवन लक्ष्य निर्धारण करना कितना आवश्यक है। कहा कि एक कुशल लक्ष्य के अभाव में वह अपने व्यक्तित्व से अपरिचित रह सकतें है यदि जीवन मे अपने व्यक्तित्व को पहचाना है तो उसके लिए कुशल लक्ष्य का चयन व कुशल मार्गदर्शन अति आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय की वर्तमान समय मे सम्पूर्ण राष्ट्र में 27 वी रैंक एवं एशिया में 83 रैंक प्राप्त की है।
दीक्षारम्भ के तीसरे दिन द्वितीय सत्र अंतिम चरण में शिक्षा का अधिकार राइट टू एजुकेशन विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान मेघा नेगी, द्वितीय स्थान वंदना व तृतीय स्थान कामाक्षी जोशी ने प्राप्त किया।