नैनीताल। बीते आठ दिन पूर्व नगर पालिका के लेखा अनुभाग को क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के आदेशों पर ईपीएफओ ने सील कर दिया था जिसको गुरुवार को ईपीएफओ के अधिकारियों द्वारा खोल दिया गया है।
बता दें कि नगर पालिका द्वारा पालिका में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का ब्यौरा कर्मचारी भविष्य निधि विभाग को न देने पर बीते बुधवार को क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के निर्देशों पर ईपीएफओ ने लेखा विभाग को सील कर दिया था। ईपीएफओ ने वर्ष 2011 के बाद सभी नगर निगम व नगर पालिकाओं को संविदा कर्मचारियों व ठेकेदारों के कर्मचारियों का पीएफ जमा कराने के निर्देश दिए थे। जिस पर नैनीताल नगर पालिका को 2018 में तीन बार नोटिस भी दिया गया बावजूद इसके भी पालिका द्वारा कर्मचारियों का ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके बाद कर्मचारी भविष्य निधि विभाग की टीम ने ईपीएफ एक्ट के सेक्शन 13 के तहत कार्रवाई करते हुए पालिका के लेखा अनुभाग को सील कर दिया था।
जिसके बाद गुरुवार को प्रवर्तन अधिकारी हितेश बब्बर, अमित अधिकारी, तरुण कुमार त्रिपाठी ने नगर पालिका दफ्तर पहुँचे और आठ दिनों से बंद पड़े लेखा अनुभाग का निरीक्षण करते हुए दस्तावेज खंगालकर दस्तावेजों को जांच के लिए अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा उन्हें लिखित रूप में दिया गया है कि 15 दिनों के भीतर अन्य दस्तावेज भी उन्हें सौंप देंगे।
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि लेखा अनुभाग के आठ दिन से बंद पड़े होने के कारण पालिका के सभी कार्य प्रभावित हो रहें थे। जिस पर उन्होंने सविंदा कर्मचारियों से सम्बंधित दस्तावेज ईपीएफओ आयुक्त को सौंप कर लेखा अनुभाग में लगी सील को खुलवा दिया है।