नैनीताल। आम आदमी पार्टी द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर व नगर के अन्य स्थानों में स्टॉल लगाए गए। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनहित में की गई प्रस्तावित कार्य योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी।
वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेंद्र लाल साह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बताया कि 2022 में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनीट मुफ्त बिजली दी जाएगी साथ ही घरेलू बिल माफ किए जाएंगे। बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। वहीं बताया कि हर घर से एक व्यक्ति को नौकरी, रोजगार न मिलने पर पांच हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता, उत्तराखंड वासियो को नौकरी में 80 फीसदी आरक्षण, प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल, रोजगार एवं पलायन मंत्रालय का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की आम जनता अब कांग्रेस व भाजपा को छोड़ आम आदमी पार्टी पर विश्वास करने लगें है।