नैनीताल। नगर पालिका द्वारा नगर के सूखाताल वार्ड न.7 में निर्माण कार्य न करवाने से नाराज सभासद गजाला कमाल गुरुवार को पालिका अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठ गई। जिसमें नगर के अन्य वार्डों के सभासदों ने उनको समर्थन दिया।
इस दौरान सूखाताल वार्ड नं-7 की सभासद गजाला कमाल ने कहा कि 2019 में ढाई साल पहले वार्ड के लिए कार्य सेंशन हुए थे लेकिन अब तक वह धरातल पर नहीं उतर पाए है। कहा कि यह सब कार्य सिर्फ दस्तावेज तक ही सीमित रह गए है। जिस पर उन्होंने पालिका अधिकारियों से अपील की है कि उनके वार्डो के निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द शुरू किया जाए अन्यथा यह धरना जारी रहेगा।

ईओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सभी वार्डो में हुए कामों की जानकारी हमारे पास है। यदि उनके वार्ड में काम नहीं हो पाए हैं तो अब उनके वार्ड को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस दौरान कैलाश रौतेला, मनोज साह जगाती, दया सुयाल, प्रेमा अधिकारी मौजूद रहें।