नैनीताल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में प्रधानमंत्री राहत कोष के माध्यम से निर्मित 500 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन जेनरेशन प्लांट का आज वर्चुअली उद्घाटन किया। जिसका गुरुवार को विधायक संजीव आर्य, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल व सीएमओ भागीरथी जोशी द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया गया।
जिससे अब अस्पताल में आने वाले मरीजों को ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
इस दौरान नैनीताल विधानसभा विधायक संजीव आर्य ने कहा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित होने से मरीजों को और अधिक बेहतर उपचार मिल सकेगा। कहा की ऑक्सीजन के अभाव में अब मरीजों को हायर सेंटर रेफर नहीं करना पड़ेगा। जिससे मरीजों को आसानी से समय रहते ही बेहतर उपचार मिल सकेगा।