अल्मोड़ा: पार्किंग की समस्या से जूझ रहे अल्मोड़ा नगर को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने अलग-अलग स्थानो पर वाहनों की पार्किंग के लिए जगह चयनित की है। गुरुवार को एसडीएम गोपाल सिंह चौहान व सीओ राजन सिंह रौतेला की मौजूदगी में नगर के प्रधान डाकघर से शिखर तिराहे तक माल रोड का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि माल रोड में अलग—अलग स्थानों पर करीब 8 से 10 जगह पार्किंग के लिए चयनित की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जगह नहीं मिल पा रही है जहां बड़ी पार्किंग का निर्माण हो सके।
बता दे की अल्मोड़ा नगर में लम्बे समय से पार्किंग की समस्या बनी हुई है। जिससे आए दिन शहर में लगने वाले जाम से लोगों व यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।