नैनीताल। शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही सरोवर नगरी नैनीताल में दुर्गा महोत्सव की धूम शुरू हो गई है। नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को भक्तों ने नयना देवी मंदिर में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। नयना देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी। नयना देवी मंदिर समेत नगर के अन्य मंदिरों वैष्णो देवी, पाषाण देवी, हनुमान गढ़ी, शनि मंदिर, गुफा महादेव में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी।

बता दें कि रामसेवक सभा द्वारा 11 सितम्बर को पंचमी के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा को नयना देवी मंदिर में स्थापित किया जाएगा। जिसको लेकर मन्दिर प्रशासन व रामसेवक सभा द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं नयना देवी मंदिर को रंग बिरंगी मालाओं से सजाया जा रहा है।
मन्दिर के पुजारी आचार्य बसन्त बल्लभ पांडे ने बताया कि शारदीय नवरात्रों के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा अर्चना की गई। बताया कि अष्टमी व नवमी को कन्या पूजन किया जाएगा।