नैनीताल: ज्योलीकोट चोपड़ा के मटियाली में कल देर शाम चोपडा मटियाली गांव में बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को पकङने के लिए वन विभाग ने आज पिंजरा लगा दिया गया था। देर शाम गुलदार पिजरें में कैद हो गया। वन विभाग के अधिकारी अब गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेजने की तैयारी में हैं। बीते शुक्रवार की शाम गुलदार 2 वर्षीय मासूम को घर के आंगन से उठा ले गया उसका क्षत विक्षत शव आज प्रातः घर से लगभग डेढ़ किमी दूर झाड़ियों में क्षत विक्षत शव मिला था। सवेरे तड़के ही गुलदार के शिकार बने बच्चे के पिता और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की तो घर से डेढ़ किमी दूर जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद हुआ। जिसके बाद से ग्रामीण गुलदार को पकड़ने और आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे थे। बालक के शिकार के बाद वन विभाग ने आज मटियाली में गुलदार को पकड़ने के लिये तीन अलग अलग स्थानों में पिंजरे लगाए दिए थे आज देर शाम गुलदार वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे में फंस गया है।