अवैध खुंखरी के साथ दो व स्कूटी व चोरी के माल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार – Polkhol

अवैध खुंखरी के साथ दो व स्कूटी व चोरी के माल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध खुंखरी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। त्योहारी सीजन के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम हेतु चैकिंग चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस के क्रम में आज दिनांक 09/10/21 को मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा समस्त चौकी प्रभारी को अवगत कराते हुए अभियान चलाने हेतु बताया गया तो चौकी खुड़बुडा पुलिस द्वारा रात्रि समय लगभग 1:45 बजे दौरान गस्त एक संदिग्ध व्यक्ति को भाटड़ा मोहल्ला नाले के पास से पकड़ा गया जिसके पास से एक अवैध खुखरी बरामद हुई।पूछताछ करने पर खुखरी का लाइसेंस दिखाने से कासिर रहा। अतः अवैध खुखरी रखने के कारण धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 458/21 पंजीकृत किया गया। चौकी लक्खीबाग पुलिस द्वारा दौराने चैकिग रेलवे बारात घर के सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति को प्रातः लगभग 4:30 बजे पकड़ा गया। जिसके कब्जे से अवैध खुखरी बरामद हुई पूछताछ मैं खुखरी का लाइसेंस तलब करने में कासिर रहा। अभियुक्त को धारा 4/25 आर्म्स अधिनियम में गिरफ्तार कर थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 459/21 पंजीकृत कराया गया। उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणों को आज दि0 09/10/21 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त परवेज पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम संसारपुर बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष । फारुख पुत्र शहजाद निवासी लिब्बारेड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष से 02 अवैध खुंखरी बरामद हुई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार तिवारी उपनिरीक्षक हर्ष अरोडा़, का0 1020 जसबीर, का0 102संजीव टाक एवं का0 1000 हर्षवर्धन थे।

तीन शातिर अभियुक्तों को मय स्कूटी के लूट के माल के साथ किया गिरफ्तार

कोतवाली डालनवाला। तीन शातिर अभियुक्तों को मय स्कूटी के लूट के माल के साथ किया गिरफ्तार
अवगत कराना है कि दिनांक 08-10-2021 को समय 20: 20 बजे कंट्रोल रूम 112 से सूचना मिली कि एक महिला से कैनल रोड पर खरीदारी करने जाते समय पीछे से तीन स्कूटर सवार व्यक्तियों द्वारा पर पर्स छीन कर भाग गए हैं जिस सूचना पर चौकी नालापानी से एवं डालनवाला से समस्त पुलिस सभी स्थानों पर तीनों अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी एवं विभिन्न स्थानों पर चेकिंग करने लगे जिस पर महिला द्वारा बताया कि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पर्स छीनने के दौरान उनमें से एक लड़के का मोबाइल मौके पर गिर गया था जिस पर पापा नाम से कॉल आ रही है जिसके उपरांत उस नंबर की SOG से आईडी निकलवाने के उपरांत उक्त पते पर दबिश दी गई तो घर पर कोई नहीं मिला महिला की रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली डालनवाला मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसके उपरांत उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार घटना का खुलासा करने आदेश दिए गए जिसके उपरांत अभियुक्तों की तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि जिन स्कूटर सवारों द्वारा कैनाल रोड पर महिला से पर्स छीन कर भागे हैं वह ब्लैक रंग की स्कूटी पर चौकी जाखंन की तरफ आ रहे हैं इस सूचना पर हमारे द्वारा चौकी बैरियर जाखंन के कर्मचारियों को साथ लेकर चौकी बैरियर पर चेकिंग करने लगे जिसके उपरांत मुखबिर द्वारा बताए गए एक्टिवा नंबर UK07-BA2565 में 3 संदिग्ध लड़के बैरियर पर रोकने का प्रयास किए गए तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे इस पर पुलिस द्वारा घेर घोटकर उन्हें पकड़ा गया जिनके पास कैनाल रोड से महिला के चुराये गये पर्स के साथ मय स्कूटी के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में उक्त घटना का किया जाना बताया गया वह माफी मांगने लगे अभियुक्त गणों के विरुद्ध चौकी नालापानी कोतवाली डालनवाला पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 221/2020 धारा 392/411 भादवि में गिरफ्तार किया गया जिन्हें आज न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तो में रूपक थापा पुत्र श्री ज्ञान बहादुर थापा निवासी नयागांव हाथीबड़कला बीजापुर थाना गढ़ी कैंट देहरादून उम्र 23 वर्ष, ऋषभ पुत्र शिवराज निवासी 245 नागेश्वर डकरा गढ़ी कैंट देहरादून उम्र 20 वर्ष एवं मोहित राणा पुत्र स्वर्गीय रमेश राणा निवासी नयागांव सर्किट हाउस थाना कैंट देहरादून उम्र 21 वर्ष
माल बरामदगी में एक पर्स पीला रंग व धन राशि ₹10000 एवं मोबाइल अभियुक्त मौके से बरामद
आपराधिक इतिहास के अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 221/2021 धारा 342/411 भादवि
इन अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के अन्य थानों में आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक कमलेश गॉड चौकी प्रभारी नालापानी, उप निरीक्षक जगमोहन सिंह, उप निरीक्षक नवीन जोशी चौकी प्रभारी जाखंन, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल जसवंत सिंह एवं कांस्टेबल राकेश पवार सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *