नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल के डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मंगलवार से दो घण्टे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। फार्मेसिस्ट ने अपनी लंबित विभिन्न मांगों को लेकर सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी को ज्ञापन भेजा है।

इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके आजाद के कहा कि बीते लंबे समय से फार्मेसिस्ट संवर्ग का पुनगर्ठन कर पदोउन्नति के पदों में वृद्धि किए जाने, संवर्ग की राजपत्रीत व अराजपत्रित सेवा नियमावली को प्रख्यापित किए जाने, पोस्टमार्टम भत्ते में व्याप्त विसंगति को दूर किए जाने, एसीपी में पदोउन्नति के पद का वेतनमान दिए जाने और पूर्व की भांति 10, 16 व 26 वर्ष में एसीपी का लाभ दिए जाने की मांग करता आया है। लेकिन उनकी मांगों पर आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिससे आक्रोशित होकर फार्मासिस्ट कर्मचारी व पदाधिकारीयों ने दो घण्टे सुबह 8आठ बजे से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया हैं। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।
इस दौरान एसआर आर्य, कमल जोशी, डीसी पांडे , गोविंद प्रसाद, एमएल पुनेरा, आइके जोशी, डीएस गंगोला मौजूद रहें।