नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के एक अध्यापक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से विद्यालय परिसर व नगर में हड़कंप मच गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अध्यापक को होम आइसोलेट कर दिया है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार तल्लीताल राजकीय इंटर कॉलेज के अध्यापक बुखार से पीड़ित था। मंगलवार को अध्यापक बीडी पांडे अस्पताल पहुँचा जहां पर उसकी कोविड जांच की गई। बुधवार की देर शाम अध्यापक की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अध्यापक के पॉजिटिव आने से विद्यालय परिसर व नगर में हड़कंप मच गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह अधिकारी ने बताया कि अध्यापक का स्वास्थ्य खराब के चलते छुट्टी पर थे और कोविड कि पुष्टि के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया। बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने विद्यालय के अन्य अध्यापकों से भी कोविड जांच कराने के लिए कहा है।