अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूरन चन्द्र नैनवाल शुक्रवार को अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे पहुँचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका शहीद स्मारक भवन देघाट पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने स्याल्दे के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में देघाट केंद्रीय विद्यालय की कक्षाओ का संचालन, देघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे व अल्ट्रासाउड की व्यवस्था, तामाढौन गोलना मोटर मार्ग के शीघ्र निर्माण , पालपुर पुल बरंगल कोठा मोटरमार्ग निर्माण , जौरासी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने , स्याल्दे आईटीआई तहसील में तहसीलदार व नायब तहसीलदार की नियुक्ति समेत अन्य समस्याओं को प्रमुखता से रखा। इसके साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।
इस दौरान पर मंण्डल अध्यक्ष पूरन रजवार, महामंत्री कुंदन लाल, भैरव दत्त ढौंढियाल,जगत अधिकारी, बासवानन्द असनोड़ा, जगदीश उप्रैती, गोबिंद सिंह बोरा ,नन्दन सिंह मौजूद रहें।