नैनीताल। शनिवार को लखनऊ से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने नैनीताल में एक होटल कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पर्यटकों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस जानकारी के मुताबिक लखनऊ से नैनीताल आए तीन पर्यटक नगर के मल्लीताल क्षेत्र के एक होटल में रुके हुए थे इस दौरान लखनऊ निवासी युवक उसके साथ आई दो महिलाओं को होटल में छोड़ अपने दोस्त के साथ चला गया और शनिवार की सुबह जब वह होटल पहुँचा और होटल का शटर खोलने के लिए आवाज दी तो होटल कर्मी ने देर से शटर खोला देर से शटर खोलने पर पर्यटक आक्रोशित हो उठा और होटल कर्मी को गेट से बाहर खिंच कर मारपीट शुरू कर दी। जिस पर युवक ने मारपीट की सूचना मौखिक रूप में पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुँची चीता पुलिस कांस्टेबल तारा कंबोज ने सीसीटीवी कैमरे खंगालकर लखनऊ निवासी पर्यटकों को पकड़ लिया और कोतवाली ले आए जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि होटल कर्मी को चोट आई है। जिसका अस्पताल में उपचार करवाकर छुट्टी दे दी गई है। पीड़ित होटल कर्मी की शिकायती पत्र देने के बाद ही मारपीट करने वाले पर्यटक पर कार्रवाई की जाएगी।