नैनीताल। नगर के निकटवर्ती क्षेत्र में एक अधेड़ ने जंगल मे पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ हैं। जिसमे मृतक ने बीमारी के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी हैं।

जानकारी के मुताबिक नगर के समीपवर्ती क्षेत्र भूमियाधार निवासी 52 वर्षीय इंद्र लाल ने जंगल में पेड़ की टहनी में रस्सी बांधकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की शिनाख्त उसके बड़े भाई ने करते हुए बताया कि इंद्र लाल लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रहा था जिस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था और शनिवार की सुबह वह बिना किसी को बताए घर से चला गया था। जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इंद्र लाल की काफी ढूंढ खोज की।लेकिन कुछ पता नही चल सका और रविवार को उसका शव पेड़ से लटका मिला।
तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।