भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन समपन्न
देहरादून। आज शरद ऋतु के प्राम्भ में रिमझिम वर्षा के आलिंगन में भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई का द्विवारषिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर देहरादून जनपद की कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि पवन शर्मा, आरएसएस के राजेन्द्र पंत, प्रान्तीय अध्यक्ष रिषीपाल सिंह, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव विश्नोई, शेखरानंद पाण्डेय, आदर्श सकलानी (प्रान्तीय कोषाध्यक्ष), सुनील मेहता, सुनील गुप्ता (प्रान्तीय अध्यक्ष) गोविंद सिंह बिष्ट, जिला मंत्री पंकज शर्मा, उज्जवल त्यागी, सुनील बिष्ट, कमला भट्ट, ललितेश विश्वकर्मा (प्रान्तीय मंत्री), गंगा गुप्ता (प्रदेश कोषाध्यक्ष), अवनीश कान्त, अजय कान्त, राजेन्द्र सजवाण, केसर सिंह, पी एस धमान्दा, बुद्धि प्रसाद थपलियाल, सुनील गुनियाल, आशीष वर्मा, संदीप, आशुतोष शुक्ला, नरेश कुमार, हर बल्लभ, राम चन्द्र खंडूरी, रोशनी धीमान, तनूजा, कर्नल मदन मोहन चौबे, बालेन्दु तोमर, भुवन प्रताप सिंह, लोकेश देवराडी़, बीरेन्द्र सिंह राबत, अशोक चौधरी, राजेन्द्र मोहन बिंजोला, गौरव मंमगाँईं, नागेन्द्र प्रसाद, रविन्द्र सजवाण, विपिन विष्ट, राकेश पाण्डे, सतीश शर्मा, ज्योति राम डंगवाल, राधेश्याम मंमगाई, सरदार सिंह, रामलाल टम्टा, सहित अनेंको कार्यकर्ता व प्रतिनिधी सम्मिलित हुए।
विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र पंत जी ने डा. हेडगेवार के जीवनगाथा पर प्रकाश डालते हुये अपने ओजस्वी बिचार ब्यक्तत किये तथा भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दंत्तोपंथ ठेंगणीं के बारे में त्याग बलिदान और राष्ट्रहित की भावना का वर्णनन किया।
मुख्य अतिथि पवन शर्मा, निदेशक विंडलास खुखरी इण्डंस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड, ने बोलते हुये कहा कि संघ की शाखा से पका हुआ कार्यकर्ता जब बीएमएस जैसे संगठन व समाज में जाता है तो वह सर्व प्रथम राष्ट्रहित, उद्योग हित एवं श्रमिक हित की ही केवल बात करता है। श्रमिक और इण्डस्ट्री मालिक अगर परस्पर समनवय बनाकर चले तो किसी भी संगठन अथवा यूनियन की आवश्यकता ही नहीं पडे़गी।
विशिष्ट अतिथि सुनील गुनियाल, उद्योगपति एवं इंडस्ट्रीज एशोसियेशन के बरिष्ठ पदाधिकारी, ने भी पूर्वव वक्ताओं से अपने को जोड़ते हुये कहा कि मुझे दुख हो रहा यह कहते हुये कि हमारे प्रदेश में आईटीआई की संख्या बहुत कम है और जो आईटीआईहैं तो उनमें सभी ट्रेड और सीटों की संख्या बहुत कम है। वक्ताओं में प्रदेश महामंत्री, शेखरानंद पाण्डेय एवं भामस के प्रदेश अध्यक्ष रिषीपाल सिंह ने संगठन के उद्देश्य और कार्यकलापों के बारे में बताते हुये असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रही आशा बहिनों के योगदान और कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि इनकी माँगे और परेशानियाँ जाज हैं, उनके लिए बीएमएस निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने वर्तमान कार्यकारिणी की उसकी क्षमतानुसार किये गये कार्यों की सराहना की तथा आने वाली नई कार्यकारिणी से अपेक्षा की कि जो भी लोग चुने जायें उन्हें संगठन को समय देने के लिए एवं संगठन से जुडे़ श्रमिक संगठनों व इकाइयों के हित में तत्पर रहने की अपेक्षा की।
अधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिनिधी टीएचडीसी, वर्किंग जर्नलिस्ट्स आफॅ इण्डिया (उत्तराखंड इकाई), आशा स्वास्थय कार्यकत्री संगठन, गढ़वाल मण्डल बिकास निगम, आटो यूनियन, एलआईसी आफीसर्श यूनियन, डील, आर्डीनेंस फैक्ट्री, आप्टो इलैक्ट्रानिक्स, आईआरडीई, सर्वे आफॅ इण्डिया, एमईएस, आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, डोईवाला चीनी मिल कर्मचारी यूनियन, संविदा कर्मी यूनियन स्वास्थय विभाग, परिवहन, ओएनजीसी आदि संगठन शामिल हुये।
अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुये जिला अध्यक्ष आदर्श सकलानी ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किये जाने की घोषणा की।
अधिवेशन की शुरुआत बीएमएस के राष्ट् भक्ति के गीत से ललितेश विश्वकर्मा व गंगा गुप्ता ने मधुरलय में गाकर किया। संचालन पंकज शर्मा ने किया।
अधिवेशन जीएमएस रोड स्थित श्री कमलेश्वर महादेव मन्दिर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
निवर्तमान कार्यकारिणी के जिलामंत्री पंकज शर्मा ने विगत दो वर्ष सात माह चौदह दिन के कार्यों का उल्लेख किया।
नई कार्यकारिणी के लिए संरक्षक प्रवीन मँमगाई, व जिला अध्यक्ष अजय कान्त (जीएमवीएन), उपाध्यक्ष- हर्षमणी पंत (स्वजल), आरती थापा, उज्वल त्यागी (ओएफडी), आरती थापा (आशा कार्यकर्त्ती ), जिला मंत्री पदम सिंह धमान्दा (वन्य जीव संस्थान), संयुक्त मंत्री – सुनीत कुमार शर्मा (ओएल एफ), लक्ष्मी कुकरेती (आशा फैसीलिलेटर), रामलाल टमटा (ग्राम प्रहरी संगठन), लोकेश देवराडी़ (डील), कोषाध्यक्ष प्रेम पेटवाल (एल आईसी), संगठन मंत्री – सुनील विष्ट (नगर निगम), प्रचार मंत्री – नरेश कुमार (आंचल दुग्ध), न4ना तोमर (आँगनवाडी), विकास कुमार (ओएनजीसी), जिला औद्योगिक प्रभारी – राजेन्द्र सजवाण (असंगठित क्षेत्र) तथा सदस्य कार्यकारिणी के लिए आशीष वर्मा, कमला भट्ट, लक्ष्मी कृषाली, अरुण सैनी, बालेन्दु तोमर, हरि सिंह, राम कुमार, हेमन्त कुमार, मंजू सिल्सवाल सर्व सम्मति से चुने गये।
अधिवेशन के अन्त में नयी कार्यकारिणी के जाला मंत्री धमान्दा व जिला अध्क्ष अजयकान्त ने सभी को उनकी आशाओं के अनुरूप खरा उतरने और टीम के साथ काम करने का आश्वाशन दिया तथा सभी का आभार व्यक्त किया। अधिवेशन में सभी ने एक साथ सामूहिक भोजन भी किया।