उत्तराखंड में 19 अक्तूबर से 20 नवंबर तक ये कोविड प्रतिबंध लागू – Polkhol

उत्तराखंड में 19 अक्तूबर से 20 नवंबर तक ये कोविड प्रतिबंध लागू

देहरादून। प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में दिख तो अवश्य रहा है लेकिन त्योहारी सीजन को देखते हुए धामी सरकार ने 19 अक्तूबर से 20 नवंबर की सुबह 6 बजे तक कुछ कोविड प्रतिबंध अवश्य लागू कर दिये हैं।

इसके अनुसार कोरोना टीकाकरण अभियान पूर्वत: जारी रहेगा जबकि शादी समारोह में 50 फीसदी क्षमता के साथ आयोजन की छूट बरक़रार रहेगी।
इसी दौरान कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए पहले की तरह पहली कक्षा से बारहवीं तक स्कूल खोले जाएंगे।
टूरिस्ट स्टेशनों पर डीएम वीकेंड को लेकर भीड़ नियंत्रण व कोविड नियम पालन कराएंगे।
डबल डोज के प्रमाणपत्र के साथ बाहरी राज्य में आ सकेंगे लेकिन सिंगल डोज या बिना वैक्सीन लिए आने वालों को 72 घंटे पूर्व तक का आरटीपीसीआर सर्टिफ़िकेट दिखाना होगा।
साथ ही बाहर से आने वालों को स्मार्ट सिटी पॉर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।
चारधाम यात्रियों को भी यहाँ पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
जबकि राज्य के नागरिकों को चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।

देखिए विस्तृत आदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *