नैनीताल। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट के बाद से ही पूरे प्रदेश में भारी बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते जहा कई पहाड़ी क्षेत्रों में भारी भूस्खलन हुआ है तो वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में जल स्तर बढ़ने से नदी नाले उफान पर हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों में ही रहने की अपील की है।
वहीं कल सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश देर रात तक जारी रही जिसके चलते भवाली हल्द्वानी हाइवे पर वीरभट्टी पुल के समीप सोमवार सुबह एकाएक भूस्खलन होने से मार्ग में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है साथ ही मलवे की चपेट में आने से एक टिप्पर और कार मलवे में दब गए। हालांकि अब तक कोई जान माल की हानि नहीं हुई हैं। वहीं मलवा आने से मार्ग में आवाजाही पूरी तरह बाधित हैं। जिसको देखते हुए भवाली और अल्मोड़ा जाने वाले यात्रियों को वाया नैनीताल होते हुए भेजा जा रहा हैं
जेसीबी की मदद से मार्ग से मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा हैं।
जिसके बाद सूचना पर पहुंचे ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने टीम के साथ भूस्खलन वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। नरेंद्र कुमार ने बताया कि भवाली व अल्मोड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को वाया नैनीताल होते हुए भेजा जा रहा हैं। साथ ही जेसीबी द्वारा लगातार मार्ग से मलवा हटाया जा रहा हैं जल्द ही मलवे को हटाकर मार्ग खोल दिया जाएगा।