नैनीताल: नैनी झील का पानी पहुँचा सड़कों तक, प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की – Polkhol

नैनीताल: नैनी झील का पानी पहुँचा सड़कों तक, प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की

नैनीताल। नैनीताल में बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ रही हैं।
वहीं शहर में सोमवार को हुई लगातार मूसलाधार बारिश से नैनीताल का अस्तित्व कहे जाने वाली नैनी झील का जलस्तर भी बढ़ गया हैं। जिससे झील का पानी बहकर आस पास के क्षेत्र मॉल रोड़, ठंडी सड़क, नैना देवी मंदिर व आस पास के इलाकों में बहने लगा हैं। जिसके चलते पुलिस ने झील के आस पास रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की हैं।
वहीं नैनीताल में बारिश का आलम यह है की शहर की मॉल रोड़ में पूरी तरह पानी भर चुका है साथ ही नैना देवी मंदिर परिसर में भी भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है। इसके साथ ही बारिश ने शहर में इस कदर कहर बरपाया है की आस पास के कई इलाकों में भूस्खलन होने से मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं। जिसको मद्देनजर रखते हुए प्रशासन लगातार लोगों से सुरक्षित स्थानों में ही रहने की अपील कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *