नैनीताल: पर्यटकों से अवैध वसूली करने पर पुलिस ने दो टैक्सी चालकों पर की कार्रवाई – Polkhol

नैनीताल: पर्यटकों से अवैध वसूली करने पर पुलिस ने दो टैक्सी चालकों पर की कार्रवाई

नैनीताल- बीते दिनों में जनपद में आए जलप्रलय के चलते कई पर्यटक नैनीताल में फसे हुए थे। वही गुरुवार को मौसम ठीक होने व सड़कों के खुलने के बाद नगर के तल्लीताल क्षेत्र में कई पर्यटक अपने घरो को जाने के लिए टैक्सी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान मौके फायदा उठाते हुए दो टैक्सी चालकों ने पर्यटको से अवैध किराया वसूलना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस ने दोनो टैक्सियों को सीज लर दिया।

जानकारी के अनुसार नगर के तल्लीताल क्षेत्र में हल्द्वानी जाने के लिए पर्यटक टैक्सियों का इंतजार कर रहे थे तभी दो टैक्सी चालकों द्वारा पर्यटकों को हल्द्वानी छोड़ने के लिए हर दिन के हिसाब से अधिक 250 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया मांग रहें थे। जिस पर पर्यटको ने इतना अधिक किराया देने से इंकार कर दिया। इस बीच तल्लीताल बस स्टेशन पर ही पर्यटको व टैक्सी चालकों के बीच किराए को लेकर कहासुनी होने लगी जिसको देख क्षेत्र में भीड़ एकत्रित हो गई। पर्यटको के साथ अभद्रता व अवैध वसूली करने पर पर्यटको ने तल्लीताल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुचे चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने अवैध तरीके से वसूली कर रहे टैक्सी चालकों को जमकर फटकार लगाते हुए हल्द्वानी निवासी अनीश अहमद की गाड़ी संख्या यूके 04 टीवी 2120 स्विफ्ट व शहनवाज यूके 04 टीवी 1996 आल्टो कर को सीज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *