नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा में आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिले। इस दौरान सीएम ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही सीएम ने परिजनों को सरकार से हरसंभव मदद दिए जाने का आश्वसान दिया।
दोपहर करीब 3 बजे सीएम धामी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाईन हैलीपेड पहुंचे। जिसके बाद वह कार से काफिले के साथ हीराडुंगरी एनटीडी निवासी आपदा प्रभावित रेखा सिंह के आवास पर पहुंचे। जहां सीएम ने नुकसान का जायजा लिया और परिजनों की समस्याएं सुनी। इसके बाद सीएम धामी ने सिराड़ गांव पहुंचकर बीते दिनों आपदा में जान गंवाने वाली लीला देवी के आश्रितों से मुलाकात की और मृतका के परिजनों से बात कर उनकी पीड़ा जानी। वही, सीएम धामी ने डीएम समेत मौके पर मौजूद अधिकारियों को आपदा प्रभावितों की समस्याओं को प्रमुखता से निस्तारण करने व उन्हें सभी प्रकार की सुविधाए मुहैया कराने के निर्देश दिए।
इधर मृतका अरोमा सिंह की मां रेखा सिंह ने सरकार से परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि पहले से उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है और आपदा के बाद हुए नुकसान से स्थिति और बदहाल हो गई।
वही, सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आपदा के बाद आई अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्वयं इसका संज्ञान ले रही है।
वही, पूर्व सीएम हरीश रावत की ओर से सरकार के विफलता पर उठाये जा रहे सवालों के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि हरीश रावत खुद आपदा आने के बाद 5 से 6 दिन तक गायब थे। सीएम ने कहा कि देश के विकास के लिए युवा काम कर रहे है ऐसे में हरीश रावत को उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए।