नैनीताल। नगर के तल्लीताल हरिनगर स्थित बलियानाला क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों पर बीते दिनों हुई अतिवृष्टि का भारी असर पड़ा है। जिससे बलियानाला क्षेत्र में शनिवार को दोपहर के समय चटक धूप के बीच एक बार फिर से भारी भूस्खलन हुआ है जिसमें पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक गया साथ ही कई लोगों के आशियाने भी उनकी आँखों के सामने तास पत्तो की तरह बिखर गए। भूस्खलन के दौरान बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रत हो गई थी जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए बिजली का संयोजन हटाया गया।
बलियानाला क्षेत्र में रह रहें लोगों में भूस्खलन से दहशत का माहौल बन गया है और लोगों में अपने आशियाने को लेकर चिंताएं सताने लगी है। प्रशासन ने क्षेत्र में रह रहें 65 लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से तल्लीताल स्थित प्राइमरी व जीजीआईसी स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही लोगों से भूस्खलन वाले क्षेत्र में न जाने की अपील की है।
इस क्षेत्र में नौकरी पेशे से लेकर मजदूर वर्ग तक विभिन्न वर्ग के लोग निवास करते है जहां पर प्रशासन ने उन्हें विस्थापित किया उस जगह में एक कमरे में 10 लोग रह रहें है और वहां पर पानी व शौच की व्यवस्था नही है जिस कारण उनकी आजाविका प्रभावित हो रही। उनकी मांग है कि उन्हें ऐसी जगह स्थापित करे जहां से वह अपनी आजीविका चला सकें।
– मुख्तार अली, अध्यक्ष बलियानाला संघर्ष समिति
प्रशासन द्वारा लोगो को जीजीआईसी स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है लेकिन स्कूल में केवल दो ही शौचालय है जिससे 65 परिवारों को शौच के लिए अपने ही घरों को जाना पड़ रहा है। प्रशासन से मांग है कि उन्हें ऐसी जगह स्थान्तरित किया जाए जहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो।
– हेमा