नैनीताल: सरकार के पास आपदा के आंकड़े नहीं, आपदा पीड़ितों को अब तक नहीं दिया मुआवजा:- कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष – Polkhol

नैनीताल: सरकार के पास आपदा के आंकड़े नहीं, आपदा पीड़ितों को अब तक नहीं दिया मुआवजा:- कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष

नैनीताल: सरकार के पास आपदा के आंकड़े नहीं, आपदा पीड़ितों को अब तक नहीं दिया मुआवजा:- कांग्रेस नेता प्रतिपक्षनैनीताल। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत अपने एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे जहां पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
शनिवार को नैनीताल पहुंचने पर उन्होंने राज्य अतिथि गृह सभागार में प्रेस वार्ता कर कहा की 18 व 19 अक्टूबर को हुई अतिवृष्टि से जिले में भारी जन धन की हानि हुई हैं। जिसका आकलन भी अब तक नहीं हो पाया हैं। वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मौसम विभाग द्वारा पूर्व में ही बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था लेकिन बावजूद इसके भी सरकार गहरी नींद में सोई रही और जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ा।
साथ ही कहा की 2013 में आई केदारनाथ आपदा के समय कांग्रेस सरकार ने आपदा पीड़ितों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की थी लेकिन इस आपदा में भाजपा की डबल इंजन सरकार आपदा के 5 दिन बीत जाने के बाद डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को आपदा से निपटने के लिए कोई आर्थिक पैकेज नहीं दिया गया है। जिस पर उन्होंने सरकार से पीड़ितों को 4 लाख के बजाय 10 लाख रुपए की राहत राशि दिए जाने की मांग की।

इस दौरान उन्होंने नगर के मल्लीताल स्थित बिरला क्षेत्र व तल्लीताल स्थित हरिनगर बलियानाला क्षेत्र में आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी।

इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य, पूर्व सांसद महेंद्र पाल,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, भीमताल नगर पंचायत सदस्य देवेंद्र चुनौतिया, त्रिभुवन फर्त्याल, संजय कुमार, शिवम बजाज, जीनू पांडे, कैलाश अधिकारी, मुन्नी तिवारी, अंकित, सुनील मेहरा, सभासद रेखा आर्य, निर्मला चंद्रा,भावना पांडे, सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *