नैनीताल। उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आपदाग्रस्त इलाकों का निरीक्षण कर आपदा पीड़ित लोगों से मुलाकात की जिसके बाद वह नैनीताल पहुँचे।
रविवार को नैनीताल पहुँच राज्य अतिथि सभागार में उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि 18 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक हुई भारी अतिवृष्टि के दौरान उत्तराखंड पुलिस की तत्परता से कई लोगों की जान बचाई गई। वहीं बताया कि पुलिस का अब भी प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य जारी है और आपदा के दौरान लापता हुए तीन लोगों की तलाशी अब भी जारी है जिसमें से 2 लोग सुकना के व एक झुतिया से लापता है। वहीं बताया की आपदा के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने 65 हजार लोगों को पर्वतीय इलाकों में जाने से रोका औऱ 10 हजार लोगों का सफल रेस्क्यू किया।
बताया कि कॉन्स्टेबल, एसआई व डिप्टी एसपी के बेसिक कोर्सो में आपदा प्रबंधन विषय को डाला जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर उसका बेहतर उपयोग किया जा सकें।
इस दौरान डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, कोतवाल प्रीतम सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।