नैनीताल। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमवार को राज्य अतिथि सभागार में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा आपदा के प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण करने के लिए जिलें में 72 टीमें लगी हुई है। जिनके द्वारा आपदा के दौरान हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जल्द से जल्द उनकी भरपाई की जाएगी।
कहा कि बलियानाला भूस्खलन क्षेत्र में निवास कर रहें 50 लोगों को दुर्गापुर में विस्थापित किया जाएगा जबकि अन्य लोगों के लिए रूसी बाईपास के समीप स्थान चयनित किया गया है। साथ ही भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट भी लगातार जारी रहेगा। कहा कि विपक्षी दल को भारी आपदा के दौरान सरकार का सहयोग करना चाहिए था लेकिन वह राजनीति करने में लगें हुए है जो कि दुर्भाग्य की बात है।