नैनीताल। ओपन बास्केट बॉल प्रतियोगिता का उदघाटन सोमवार को पूर्व ओलंपियन राजेन्द्र व कुमाँऊ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी नागेंद्र शर्मा डीएस महासचिव अनिल गढ़िया व मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बास्केटबॉल मैदान में किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम दिन मेरठ व डीएसबी परिसर के पुरूष के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें मेरठ की टीम ने डीएसबी कॉलेज की टीम को 17 मुकाबले 43 अंकों से हराया। मेरठ टीम के खिलाड़ी आयुष ने 10 अंक व तुषार ने 12 अंक बनाए वहीं डीएसबी के रविन्द्र व सार्थक ने 6- 6 अंक बनाए।
वहीं महिला वर्ग के बीच हुए मुकाबले में भारतीय शहीद सैनिक की टीम ने वूमेन्स पावर को 9 के मुकाबले 17 अंकों से हराया।
इस दौरान निर्णायक आनंद सिंह खम्पा, राजीव गुप्ता ,विशाल , अंकुश रौतेला ,विनोद कनारी, हरीश जोशी व स्कोर बोर्ड में फैजान, दिनेश शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।