नैनीताल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का शुभारंभ नगर के बीडी पांडे अस्पताल में किया गया।
सोमवार को आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना के वर्चुअल कार्यक्रम को नैनीताल पहुँचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देखा।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि इस योजना अंतर्गत देश के हर जिलें में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना है। योजना का उद्देश्य शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को दूर करना है। योजना का लक्ष्य ब्लॉक, जिला व ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर निगरानी प्रयोगशालाओ का एक नेटवर्क विकसित करके एक आईटी इनेबल डिसीज सर्विलांस सिस्टम का निर्माण करना है। योजना का उदेश्य देशभर में डॉक्टरों और हेल्थ प्रोफेशनल की संख्या बढ़ाने, मेडिकल कॉलेजों के वितरण में सुधार करना और जिला अस्पतालों के ढांचे का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करना है।
इस दौरान डीएम धीराज, सीएमओ भागीरथी जोशी , सीडीओ सन्दीप तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।