नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से शहर में हड़कंप मच गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक नगर के तल्लीताल लांग व्यू क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक बीते कुछ दिनों से सर्दी जुकाम से ग्रसित था । जब युवक इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुँचा तो अस्पताल में उसकी कोविड आरटीपीसीआर जांच की गई। जिसमें बुधवार को उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि युवक में कोरोना संक्रमण पुष्टि होने के बाद उसे होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी। लोगो से कहा कि नियमित तौर पर मास्क पहने व समय समय पर हाथ धोते रहें।