नैनीताल। बीते तीन दिनों से लापता चल रहे व्यक्ति का शव पेड़ की टहनी से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते दिन सोमवार को नगर मल्लीताल स्थित मार्शल कॉटेज निवासी सोनू हसन दुकान के लिए निकला था और घर नही लौटा जिस पर उसकी पत्नी रेशमा ने मंगलवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसका शव गुरुवार को नगर के समीपवर्ती क्षेत्र बारापत्थर पर एक पेड़ की टहनी से लटका मिला। जिसकी सूचना एक युवक ने बारापत्तर चौकी पर पुलिस को दी गई मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। जिसकी शिनाख्त मृतक की पत्नी व पिता ने सोनू हसन 44 वर्ष के रूप में की। मृतक की तलाशी के दौरान उसके जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें उसने खुद की मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी थी।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर बीडी पांडे अस्पताल मोर्चरी में रख दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा।