नैनीताल। जिला क्रीड़ा संघ और जिमखाना क्लब के सहयोग से
डीएसए के नव निर्मित बास्केटबाल कोर्ट में खेली जा रही अखिल भारतीय ओपन बास्केटबाल प्रतियोगिता में गुरुवार को फाईनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के तहत पुरुष वर्ग में मेरठ की टीम जबकि महिला वर्ग में
नैनीताल की टीम ने बाजी मारी। विजेता व उप विजेता टीमों को बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के तहत पुरुष वर्ग के मुकाबले में मेरठ की टीम ने देहरादून
की टीम को 69-64 अंकों से पराजित किया। मेरठ की ओर से शुभम राठी ने
सर्वाधिक 16 जबकि देहरादून की ओर से अनंत शर्मा ने 20 अंक बटोरे।
प्रतियोगिता के तहत प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब से मेरठ के तुषार
सिंह को नबाजा गया।
महिला वर्ग में डी कैंप नैनीताल की टीम ने मंसूरी को 46-22 अंकों से
पराजित किया। नैनीताल की ओर से गीतांजलि ने सर्वाधिक 11 अंक बटोरे जबकि मंसूरी की ओर से पलक ने 8 अंको की योगदान दिया। प्रतियोगिता के तहत प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब नैनीताल की दीपा को दिया गया जबकि प्रोमसिंग प्लेयर का खिताब मंसूरी की अंजलि के खाते में गया। प्रतियोगिता के निर्णायक समीर अली, विनोद सिंह, अभिषेक साह व अरुण बुधानी रहे जबकी स्कोरर अंकुश रौतेला,करन शर्मा, फैजान व मृणालनी त्रिपाठी वहीं स्कोर
बोर्ड में दीपू व बिशु रहे।