नैनीताल। नगर में आगामी दीपावली के त्योहार को लेकर पुलिस ने व्यापारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
शुक्रवार को मल्लीताल कोतवाली में कोतवाल प्रीतम सिंह ने आगामी दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए शहर के व्यापारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा की दीपावली के त्योहार के दौरान बाजार क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखें। और त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करे। कहा की त्यौहार के दौरान कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी ने कहा कि डीएसए ग्राउंड में लगाने वाली पटाखो की दुकानो का लाइसेंस पुलिस विभाग की ओर से बनाया जाए। साथ ही कहा कि लोग बाजार में प्रवेश करने वाले गेटों के सामने वाहन खड़े कर रहें है जिससे ग्राहकों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है।
इस दौरान किशन नेगी , परीक्षित शाह , भारती कैड़ा , राजेश वर्मा , जितेन्द्र सिंह, हिमांशु बिष्ट , दिनेश काला ,अतुल पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।