नैनीताल। डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न पर्यटक स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नैनीताल में पुलिस कुमाउँनी बूथ बनाए जाने की बात कही। वही कोरोना काल से बंद पड़े तल्लीताल डाँट पर आई लव नैनीताल सेल्फी प्वाइंट को भी अब शुक्रवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि कोविड के बाद से देखरेख के अभाव में पर्यटन स्थलों की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी।वहीं जहां कई पर्यटन स्थल पर्यटको की आवाजाही के लिए बंद कर दिए थे तो वहीं सार्वजनिक स्थलों में पर्यटकों की संख्या नियंत्रित कर दी गई थी। बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में अब सुधार को देखते हुए पर्यटन स्थलों से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पर्यटकों का नैनीताल में कुमाउनी तरीके से स्वागत करने के लिए नैनीताल के एंट्री प्वाइंट तल्लीताल डाँट में कुमाऊनी बूथ बनाए जाएंगे। और पुलिस द्वारा पर्यटको को संस्कृति और उत्तराखंड की पारंपरिक परंपराओं की जानकारी दी जाएगी।
बताया कि जिला विकास प्राधिकरण द्वारा शहर को कुमाऊनी शैली में सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की सभी परंपराओं व शैलियों से अवगत कराया जा सकें ।जिससे नैनीताल के पर्यटन स्थलों को विश्व में एक नई पहचान मिल सकें।