नैनीताल। नगर पालिका सभागार में शनिवार को कर निर्धारण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कर निर्धारण के 296 मामलों को समिति के सामने प्रस्तुत किया गया। जिस पर समिति के 250 मामलों पर विचार विमर्श कर निस्तारण किया।
नगर पालिका सभागार में कर निर्धारण समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र के नेतृत्व में कर निर्धारण की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कर निर्धारण के 296 मामलों प्रस्तुत किए गए और 250 मामलों में विचार विमर्श कर सदस्यों की सहमति से सुनवाई कर निस्तारण किया गया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद ने बताया कि 44 मामलों में लोग बैठक नहीं पहुचे। इन मामलों का निस्तारण अगली बैठक में किया जाएगा।
इस दौरान सचिन नेगी, ईओ अशोक कुमार वर्मा, सभासद भगवत रावत, राजू टांक, पुष्कर बोरा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।