नैनीताल: पारिवारिक कलह के चलते दीपावली के अवसर पर फांसी के फंदे से लटका मिला युवक

नैनीताल। दीपावली के अवसर पर रामनगर रिजॉर्ट में काम करने वाले एक युवक का शव नैनीताल समीपवर्ती क्षेत्र मंगोली के जंगल में फांसी के फंदे पर पेड़ से लटका मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के समीपवर्ती क्षेत्र मंगोली घटगड़ निवासी दिनेश सिंह बिष्ट (34) दीपावली के अवसर पर अपने घर आया था और पारिवारिक कलह के चलते बीते दिन घर से चला गया। देर शाम तक जब वह घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन युवक का कुछ पता नही चल पाया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक के शव को मंगोली के जंगल मे पेड़ से लटका देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव के पेड़ से नीचे उतारा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया की घटगढ़ निवासी दिनेश सिंह बिष्ट के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *