आर्य समाज धामावाला में भी खुला भारतीय योग संस्थान का निशुल्क योग केन्द्र – Polkhol

आर्य समाज धामावाला में भी खुला भारतीय योग संस्थान का निशुल्क योग केन्द्र

कल अवश्य देखें दून योग पीठ साधकों की योग साधना

देहरादून। आज भारतीय योग संस्थान की पश्चिमी जिला इकाई के द्वारा एक नया केन्द्र धामावाला आर्यसमाज मन्दिर में प्रारम्भ किया गया। योग केन्द्र का शुभारम्भ करते हुये आचार्य विद्यापति शास्त्री ने कहा कि वैदिक पद्धति में योग साधना कि विशेष महत्व है। इस आपाधापी के युग में लोग आधुनिकता के भौतिक आकर्षण में लोग इतना खो गये है कि अपने शारीरिक विकास और ईश्वरीय धरोहर को निरोग व बलशाली एवं स्वस्थ रखना भी भूल बैठे हैं। योग साधना ही एक ऐसा सशक्त माध्यम जो लोगो को एक दूसरे से जोड़ रखती है साथ निरोग रखती है।

जीओ और जीने दो के उस सशक्त पवित्र उद्देश्य की पूर्ति में भारतीय योग संस्थान देश विदेश में प्रशंसनीय व सराहनीय भूमिका का निर्वाहन जिम्मेदारी के साथ कुशल योग शिक्षकों के नेतृत्व में निशुल्क शिक्षा प्रदान कर परोपकार का कार्य कर रही है।

इस केन्द्र के शुभारम्भ पर भारतीय योग संस्थान के उत्तराखंड प्रान्तीय मंत्री मोहन लाल विरमानी, पश्चिमी जिला प्रधान सुधीर वर्मा, आर के सोनी,रमेश चन्द्र शर्मा, अजीत पंवार, रितु भाटिया, किरण विरमानी, योगेश मोहन अग्रवाल, गुलशन कुमार, वरुण वर्मा, सुनील गुप्ता आदि द्वारा सहभागिता की गई तथा आर्य समाज की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती सविता वर्मा और प्रधान सुधीर गुलाटी का विशेष आभार व्यक्त किया गया।

ज्ञात हो कि देहरादून में इस केन्द्र के शुभारम्भ से लगभग चालीस केन्द्र हो गये हैं किन्तु करोना के कारण अब यह सभी केन्द्र पुनः सक्रिय होते जा रहे हैं जो आनलाईन योग प्रशिक्षण से दून वैली के हजारों योग साधनों को प्रातः योग शिक्षा प्रदान कर रहे थे। यह केन्द्र प्रातः 5:45 बजे से 7:15 बजे तक योग कक्षाएं का निशुल्क संचालन करेगा। लोगों से अपेक्षा हैं कि वे अधिक से अधिक योग को अपनाने और करे योग रहे निरोग।

ज्ञात हो कि कल 8 नवम्बर को गाँधी पार्क मेँ ही भारतीय योग संस्थान व योग पीठ के बच्चों योग साधकों के साथ 5:45 बजे प्रातः नित्य की भाँति योग होगा। सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। आचार्य विपिन जोशी ने तीन दिवसीय योग शिविर की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *