नैनीताल। नैनीताल की ठंडी सड़क क्षेत्र में नैनीझील किनारे एक युवक का बैग व पर्स मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस तलाशी के दौरान बैग से एक पर्स जूते समेत एक नोट बरामद हुआ। बैग में मिले नोट से युवक के झील में कूद कर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। जिस पर एसडीआएफ की टीम झील में सर्च अभियान शुरू किया लेकिन अब तक युवक का कुछ पता नही चल पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के निकटवर्ती क्षेत्र मनोरा निवासी कुलदीप (30) बीते दिन रविवार को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला लेकिन फिर घर नहीं पहुँचा। युवक के देर शाम तक घर न पहुचने पर परिजनों ने युवक तलाशी शुरू कर दी लेकिन युवक का कुछ पता नही चल सका। वहीं सोमवार को जल पुलिस के एक सिपाही ने नैनीताल की ठंडी सड़क पर झील किनारे रखे बैंच पर बैग व जूते देखे जिस पर सिपाही ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुचीं पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो बैग से एक पर्स व जुते बरामद हुए। और बैग में मिले पर्स पर सभी दस्तावेज कुलदीप आगरी के पाए गए। साथ ही नोट भी बरामद हुआ जिसमें कुलदीप ने लिखा कि परिजन उसे माफ कर दें। जिस पर पुलिस ने युवक के झील में कूदने की आशंका जताई।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि जल पुलिस द्वारा लगातार झील में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल युवक की कोई जानकारी नहीं मिली