केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव डोली अपनी शीतकालीन गद्दी ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो गई है। अब आने वाले छह महीने तक यहीं पर भोले बाबा की नित्य पूजाएं संपन्न होंगी। भक्ति यहीं पर केदार बाबा के दर्शन कर सकते हैं।
छह नवंबर को कुछ हिमालय में विराजमान केदार बाबा के कपाट भैया दूज के अवसर पर विधि विधान से बंद हुए थे। इसी दिन पंचमुखी उत्सव डोली अपने पहले पड़ाव रामपुर के लिए प्रस्थान किया था। विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रवास के बाद आज डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची।
इस अवसर पर पुजारी बागेश लिंग, रावल भीमाशंकर के प्रतिनिधि केदार लिंग, गंगाधर लिंग, शिवशंकर लिंग सहित डोली प्रभारी अरविंद शुक्ला, तीर्थ पुरोहित स्थानीय पंचगाई प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके बाद केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान हो गई है।
इसके साथ ही भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा भी शुरू हो गयी है। अब भक्त आगामी 6 महीने तक यहीं पर केदार बाबा के दर्शन कर सकते हैं। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक चार लाख पैंसठ हजार से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंच गये हैं।