नानकमत्ता। नगर के श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब के तत्वावधान में राज्य स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवी व अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में जागरूकता अभियान भी चलाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए राज्य निर्माण में शहीद आन्दोलनकारियों को नमन किया तथा कहा कि हमारे राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही उत्तराखंड राज्य बना। राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड युवावस्था में है। ईधर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला ने कहा कि राज्य के विकास के लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं से विशेष रूप से अपील करते हुए अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए एक लक्ष्य तय करने को कहा। इस मौके पर अमृतपाल कौर, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. राजेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह, शोभा बोरा, पंकज सिंह बोहरा, निकिता बिष्ट, ज्योति, प्रिया कुमारी, डॉ. सरस्वती भट्ट, मनोज कुमार, अफ्शा खान, हरविंदर सिंह, कवींद्र सिंह बोरा, तेज प्रकाश जोशी, वर्षा सक्सेना, कामिनी राणा, रोशन कुमार, नीमा गोस्वामी, सुरेश कुमार, पूनम राणा, दुर्गानाथ, भूप सिंह समेत छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।