देहरादून: चारो धामों में विरोध प्रदर्शन के बाद आज तीर्थ पुरोहितो ने राजधानी देहरादून में भी देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग करने को विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, और सभी मंत्रियो के आवास के घेराव की बात कही है।
इस घेराव की शुरुवात मंत्री सुबोध उनियाल के आवास से कर दी गयी है। तीर्थ पुरोहित मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर बैठ गए जिसके बाद खुद शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल तीर्थ पुरोहितो से बात करने अपने आवास से बाहर आए और तीर्थ पुरोहितों से अपील की है कि वह 30 नवंबर तक का इंतजार करें और सरकार उसके बाद कोई बड़ा फैसला करेगी जो तीर्थ पुरोहितों के लिए सकारात्मक निर्णय के रूप में देखा जाएगा। साथ ही कहा कि पहले भी तीर्थ पुरोहितों से 30 नवंबर तक इंतजार करने को कहा गया था और अभी 30 नवंबर पूरा होने में काफी समय बचा हुआ है।
तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि सरकार अपने तय वायदे को भूल रही है देवस्थानम बोर्ड की व्यवस्था को सरकार वापस करे। आपको बता दे कि चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत की बैठक देहरादून में की गयी थी। जिसमें चारों धामों से जुड़ी पंचायत एवं मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 27 नवंबर को चारों धामों के तीर्थ पुरोहित काला दिवस के रूप में मनाएंगे। आपको बता दें कि 27 नवंबर 2019 को राज्य कैबिनेट से श्राइन बोर्ड का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसी विरोध में चारों धामों के तीर्थ पुरोहित एवं हकहकूकधारियों काला दिन के रूप में मना कर अपना विरोध जताएंगे और 27 नवंबर को गांधी पार्क से सचिवालय तक आक्रोश रैली निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।