काशीपुर में युवक की बर्बरता से हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर: काशीपुर में युवक की हत्या कर उसका सिर व हाथ काटकर शव को नदी में दबाने के मामले का पुलिस ने आज घटना खुलासा करते हुए घटना में प्रयुक्त पाटल को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। जबकि पुलिस की डॉक स्कायर्ड टीम अभी भी मृतक का सिर व कटा हाथ तलाशने में जुटी है।

हत्या का कारण 

थाना आईटीआई जोशी का मझरा धीमरखेड़ा निवासी विशाल कुमार (21) पुत्र राजकुमार बीती 18 नवम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। विशाल के परिजनों ने थाना आईटीआई में विशाल की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए विशाल के दोस्त संदीप व उसके एक साथी पर शक जताते हुए तहरीर में विशाल को फोन कर बुलाने की बात कही थी। तभी से विशाल अपने घर नहीं लौटा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विशाल के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने विशाल की हत्या करना स्वीकार करते हुए उनके द्वारा विशाल का सिर व एक हाथ काटकर तथा शव लोहियापुल स्थित राजपुरा नहर में दबा दिया है । पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर बुधवार को मौके पर पहुंच जेसीबी की मदद से विशाल की लाश बरामद की तो पुलिस के होश फाख्ता हो गये। विशाल का सिर व एक हाथ शरीर से गायब था। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि संदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह तथा सचिन तथा मृतक विशाल तीनों आपस में दोस्त थे। कुछ दिनों से विशाल संदीप को नशेड़ी कहकर सब जगह बदनाम कर रहा था। विशाल संदीप की पत्नी को कहता था कि इससे अच्छा तो तुम्हारा पहला पति ही था तथा इस पर संदीप व उसकी पत्नी में झगड़ा भी हुआ था। इसी के चलते संदीप ने सचिन उर्फ नन्नू के साथ मिलकर विशाल को मारने की योजना बनाई। बीती 18 नवम्बर को संदीप व नन्नू मृतक विशाल को बाइक पर बैठाकर रजपुरा डैम ले गये जहां संदीप व नन्नू ने पाटल से गला व हाथ काटकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को वहीं छिपा दिया। बाद में अगले दिन रात्रि में नहर से दूर ले जाकर विशाल के शव को कीचड़ में दबा दिया तथा कटे हाथ व सिर को बोरे में भर कर वहीं फैंक दिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का धारा 364, 302, 201, 120बी आईपीसी में चालान कर न्यायालय में पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *