Breaking : उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना की रफ़्तार हुई तेज़, FRI और तिब्बती कॉलोनी को घोषित किया गया कन्टेनमेंट ज़ोन – Polkhol

Breaking : उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना की रफ़्तार हुई तेज़, FRI और तिब्बती कॉलोनी को घोषित किया गया कन्टेनमेंट ज़ोन

देहरादून: देहरादून में कोरोना के मामलो में बढ़त से प्रशासन अलर्ट हो गया है, कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद डीएम देहरादून ने आदेश जारी कर FRI और तिब्बती कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, और उन ज़ोन के भीतर होने वाली सभी गतिविधियो को प्रतिबंधित कर दिया गया है|

FRI के 11 ट्रेनी IFS अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

  • मिड टर्म ट्रेनिंग कर रहे हैं पॉजिटिव पाये गये सभी अधिकारी .
  • पिछले साल भी FRI से ही हुई थी उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की शुरुआत
  • एक बार फिर एक साथ 11 मिड ट्रेनी IFS अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि
  • संक्रमित IFS अधिकारियों को किया गया आइसोलेट
  • पर्यटकों के लिए बंद किया गया है फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट
  • 48 अधिकारियों का दल पहले लखनऊ ट्रेनिंग पर था
  • इसके बाद दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए गए थे सभी अधिकारी
  • दिल्ली में स्वास्थ्य खराब होन पर की गई थी जाँच ।
  • जाँच में 8 ऑफीसर दिल्ली में पाये गए थे पॉजिटिव।
  • पॉजिटिव होने के बाबजूद भी अधिकारी पहुचे देहरादून।
  • देहरादून में सर्विलांस टीम ने सभी की कराई जाँच, जाँच में 3 और आये पॉजिटिव।
  • एफआरआई की बड़ी लापरवाही आई सामने।
  • एफआरआई ने जिला प्रशासन को नही किया था सूचित।
  • ओल्ड हॉस्टल में सभी पॉजिटिव अधिकारियों को किया गया क्वारंटाइन।
  • जिलाधिकारी का बयान लापरवाही की जाँच कर की जाएगी कार्रवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *