देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल दमखम से तैयारियों में जुटे हैं। इसी क्रम में दलों के बैठको का दौर जारी है। जिसके मद्देनजर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति, विशेष संपर्क अभियान और घोषणा पत्र के संबंध में आज बैठक की गयी।
मुख्य रूप से यह बैठक चुनाव प्रबंधन समिति की हुई। बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, दोनों सह प्रभारी लाकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, तीर्थ सिंह रावत, विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय टम्टा, माला राज्य लक्ष्मी शाह समेत धामी कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने बताया कल कि 9 विभागों की बैठक हुई थी आज 4 विभागों की बैठक सम्पन्न हुई है। जिसमे मुख्य रूप से घोषणा पत्र, विशेष जनसंपर्क समिति, चुनाव प्रबन्धन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई है। विशेष जनसम्पर्क समिति प्रदेश की सभी विधानसभाओं में जाएगी और प्रत्येक विधानसभा के प्रबुद्ध लोगो के साथ सम्पर्क करेंगे जो लोग समाज की दिशा तय करते हैं। ऐसे लोगो से बातचीत करके भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाने के लिए सहयोग करने का आग्रह करेंगे। इसके साथ ही 30 नवम्बर तक सभी 13 जिलों और 70 विधानसभाओं में प्रबन्धन समितियों का गठन किया जाएगा ताकि चुनाव का बेहतर प्रबन्धन भी हो सके।
साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर भी चर्चा की गई गई, हालांकि अभी दिन तय नही किया गया, लेकिन अगले माह के प्रथम सफ्ताह में पीएम मोदी उत्तराखंड में आने वाले हैं। जिसमे उनके द्वारा जनसभा को भी संबोधित किया जा सकता है।